परिचय
इस प्रकार की परीक्षाओं से अभ्यार्थियों के रिश्ते संबंधी ज्ञान की जांच की जाती है। हमारे परिवारिक जीवन में जो संबंध होते हैं उन्हीं के आधार पर इस तरह के प्रश्न तैयार किए जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए हम दो तरीकों का उपयोग करते हैं।
1.आरेख बनाकर
2.जिसका संबंध पूछा जाए उसकी जगह स्वम् को रख कर,
संबंधों की सूची(List of relations)
पिता या माँ का बीटा = भाई
पिता या मा की बेटी = बहन
पिता का भाई = चाचा अथवा ताऊ
माँ का भाई = मामा
पिता की बहन = बुआ
माँ की बहन = मौसी
पिता की माँ = दादी
माँ की माँ = नानी
पिता के पिता = दादाजी
माँ के पिता = नानाजी
बेटे की पत्नी = बहु
पति की बहन = ननद
पत्नी की बहन = साली
भाई का लड़का = भतीजा
भाई की लड़की = भतीजी
मौसी अथवा चाचा, ताऊ के बेटे बेटी = मौसेरे चचेरे भाई बहन
बहन का पति = जीजा या बहनोई
भाई की पत्नी = अनुज वधु अथवा भाभी
दादा अथवा दादी का बीटा = पिता, चाचा, ताऊ,
नाना या नानी का बीटा = मामा
दादी या दादा की एक मात्र बहु = माँ
दादा या दादी की बहु = माँ, चची, ताई
नाना या नानी की बहु = मामी जी
उदाहरण(Examples)
C, B की बहन है तथा A, B का पिता है इसलिए A, C का पिता हुआ, E, A का भाई है। अत: E, C का चाचा होगा।
- स्वीटी की और संकेत करते हुए बाबू ने कहा की उसका पिता मेरी माँ की बहन का पुत्र है। बाबू टी से क्या सम्बन्ध है?
स्वीटी के पिता, बाबु की मौसी का लड़का है अत: बाबु स्वीटी का चाचा है।